मुंबई - कुलाबा-बांद्रा-सिप्ज मेट्रो-3 भूमिगत मार्ग का कार्य जारी है। जिसे देखते हुए मुंबई मैराथन स्पर्धा का मार्ग बदल दिया गया है। मुंबई मैराथन की शुरूआत सीएसटी से होकर मरीनड्राइव, गिरगांव चौपाटी, हाजी हली से बांद्रा जैसे महत्वपूर्ण जगहों से होकर गुजरती है। लेकिन इस बार मेट्रो 3 के चलते स्पर्धा का मार्ग बदल दिया गया है। मेट्रो 3 के चलते स्पर्धक आजाद मैदान के चक्कर लगाकर आएंगे। जिससे उनके सामने एक और परेशानी खड़ी हो गई है।