Advertisement

तस्वीरों की जुबानी - पानी पानी मुंबई!


तस्वीरों की जुबानी -  पानी पानी मुंबई!
SHARES

मुंबई में मंगलवार को भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाको में पानी भर गया तो वही दूसरी ओर लोकल रेल सेवा पर भी इसका बूरा असर पड़ा। पिछले 24 घंटे में यहां 152 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। हार्बर और मध्य रेल सेवा को भी बंद कर दिया गया है। मुंबई मौसम विभाग ने ने शाम को 4:30 हाई टाइड के चलते समुद्र से दूर रहने की हिदायत दी है।

 (खार वेस्ट स्थित जय भारत सोसायटी परिसर में भारी बारिश के कारण कई दुकानो को नुकसान हुआ)

(केईएम अस्पताल के निचले भाग में भी भारी बारिश के कारण पानी भर गया)

(लोअर परेल स्टेशन की पटरियों पर भी पानी से जलभराव हो गया)

  (माटुंगा के कई इलाको में पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ तो वही गाड़ियों को भी नुकसान हुआ)

(सेनापति बापट मार्ग पर जलभराव के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई)

  (वर्ली के  हनुमान गली में बारिश के कारण सड़को पर ही नदियों जैसे नजारा बन गया)


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें