Advertisement

खत्म हुआ मुंबईकरोंं का इंतजार


खत्म हुआ मुंबईकरोंं का इंतजार
SHARES

मुंबई - मुंबईकरों को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिर से पेंग्विन देखने मिल सकते है। हम्बोल्ट पेंग्विन को लोग 17 मार्च से देख पाएंगे। भायखला के रानीबाग प्राणी संग्रहालय में इन्हें पूरी व्यवस्था के साथ रखा गया है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इसका उद्धाटन करेंगे। 31 मार्च तक लोगों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। जिसके बाद 3 नर और 4 मादा पेंग्विन को देखने के लिए प्रवेश शुल्क लगेगा।

विदेश से आए 8 पेंग्विन में से 1 की मुंबई में मौत हो गई थी। इसके ठेकेदार की नियुक्ति को लेकर भी काफी सवाल उठे। पेंग्विन एनक्लोजर के साथ ही पूरे रानीबाग को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें