Advertisement

न्यू ईरा मिल ने चुकाए सवा दो करोड़ रुपये


न्यू ईरा मिल ने चुकाए सवा दो करोड़ रुपये
SHARES

माटुंगा पश्चिम - सेनापती बापट मार्ग पर स्थित न्यू ईरा मिल की 9 करोड़ से भी ज्यादा बकाया रकम मे से मिल मैनेजमेंट ने सवा दो करोड़ रुपये बीएमसी को भर दिये है। पिछलें कई सालों से मिल पर टैक्स की रकम और पानी का बकाया बाकी है।
न्यू ईरा मिल परिसर में बड़े पैमाने पर व्यवसायिक कार्य चालू है। इस परिसर में बिग बाजार और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भागीदारीवाली दो कंपनियों सहीत कुल मिलाकर 11 गाले है। और कई दुकानें भी है। परंतु करोडों की रकम बकाया होने के बाद भी बीएमसी ने इस सभी व्यवसाायियों को गुमस्ता लाइसेंस दे रखा है।
मनसे स्थानिक नगरसेवक मनिष चव्हाण ने बीएमसी के आला अधिकारियों के साथ बकाया रकम वसुलने के लिए कई बार पत्र व्यवहार किया था। जी-उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त रमाकांत बिरादर ने मुंबई लाइव को सवा दो करोड़ रुपये रकम जमा करने की जानकारी दी। आकलन और संग्रह विभाग के अधिकारी संजोग कबरे ने बताया की इस मसले पर आला अधिकारियों से चर्चा करने के बाद पूरी रकम वसुली जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें