मुंबई - भायखला के वीरमाता जिजाबाई उद्यान और प्राणीसंग्रहालय में हॅम्बोल्ट पेंग्विन को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो रही है। लेकिन लोगों के लिए रानीबाग में सही संख्या में शौचालय की व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
पहले इस चिड़ियाघर में लोगों को कम ही जानवार देखने को मिलते थे, लेकिन पेंग्विन आने के बाद रानीबाग में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। शनिवार को पेंग्विन देखने के लिए 40 हजार से भी ज्यादा लोग रानीबाग पहुंचे। जिसे देखते हुए बीएमसी ने दिन मे सिर्फ 25000 लोगों को ही पेंग्विन देखने के लिए प्रवेश देने की बात कही है। लेकिन ताजूब्ब की बात है की इन 25000 लोगों के लिए भी रानीबाग में पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था नहीं है।
यह भी पढ़े- रानीबाग का नया नजारा.. जरूर देखें
रानीबाग में दो शौचालय है। एक हाथी के पिंजरे के पास तो वही दूसरा उद्यान अधिक्षक कार्यालय के पास। लेकिन इन दोनों स्वच्छतागृह को मरम्मत के लिए बंद रखा गया है। हालांकी की इसकी एवज में एक मोबाईल टॉयलेट की व्यवस्था की गई है जो की नाकाफी है।महिलाओं को स्वच्छतागृह की संख्या कम होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पर्यटको की मांग है की लोगों की संख्या को देखते हुए मोबाईल टॉयलेट की संख्या बढ़ाई जाए।
यह भी पढ़े- रानीबाग मे सफर होगा आरामदायक ।
राणीबाग के प्रभारी संचालक डॉ. संजय त्रिपाठी का कहना है की मोबाईल टॉयलेट की मांग उपायुक्त सुधीर नाईक ने घनकचरा विभाग से की है। उम्मीद है की जल्द ही परिसर को मोबाईल टॉलेट मिल जाएंगे। साथ ही दोनों शौचालयों को भी 15 दिनों के अंदर फिर से शुरु कर दिया जाएगा।
(मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)