Advertisement

मुंबई लाइव की खबर का असर, नाला हुआ साफ


मुंबई लाइव की खबर का असर, नाला हुआ साफ
SHARES

चेंबूर के तीन तालाब से स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय तक बहने वाला नाला सफाई के आभाव में गंदगी से भर गया है। पिछले साल नाला सफाई न होने के कारण नाले में कचरा भरा पड़ा हुआ है। इससे नाले के आसपास के रहने वाले लोग साठे नगर और कोंकण नगर के लोग उठने वाली बदबू से त्रस्त हैं। इस बाबत मुंबई लाइव ने खबर प्रकशित की थी। खबर के प्रकशित होते ही पालिका ने मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल नाला सफाई का कार्य करवाया। ठेकेदार ने बताया कि गुरुवार को सफाई का कार्य शरू हुआ और आने वाले चार दिनों में कार्य पूरा हो जायेगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें