मुंबई में भले ही बारिश रुक रुक के हो रही हो लेकिन इस बारिश के कारण पिछलें कई दिनों से मुंबईकरों को खराब प्रदुषण का सामना करना पड़ रहा था वह अब नहीं करना पड़ेगा। मुंबई की शुरुआती बारिश में ही मुंबई की हवा का प्रदुषण स्तर काफी कम हो गया है। शहर में लगातार हो रहे मेट्रो के काम के कारण मुंबई की आबोंहवा काफी खराब हो गई थी।
यह भी पढ़े- लवाटे दंपति ने वापस ली इच्छामृत्यु की अर्जी
पिछले तीन सालों में सोमवार को मुंबई की हवा सबसे साफ रही। सिस्टम ऑफ क्वॉलिटी वेदर फॉरकॉस्ट ऐंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक सोमवार को मुंबई की ओवर ऑल हवा की गुणवत्ता 18 एक्यूआई(एयर क्वालिटी इंडेक्स) रही, जो पिछले 3 सालों में सबसे अच्छी है।
यह भी पढ़े- अवैध अस्पतालों पर सरकार का शिकंजा, 500 अस्पतालों किया अवैध घोषित।
रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक पिछले अधिक बारिश मुलुंड में रिकॉर्ड की गई। क्षेत्रीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुलुंड में 89.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि इसके बाद पवई में सबसे अधिक बारिश 76 एमएम दर्ज हुई।