जहाँ एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जगह जगह साधु संत पूजा अर्चना कर रहे है वही मुंबई के आदियोगी गौतम स्वामी जी नवरात्रि में नौ दिन का तप कर रहे है। गौतम स्वामी ने जमीन पर लेटकर अपने शरीर पर मिटटी का आवरण लगा लिया है।
खानपान और जल पूरी तरह से त्यागा
गौतम स्वामी ने राम मंदिर निर्माण की मांग लेकर 9 दिनों तक किसी भी प्रकार का खानपान और जल पूरी तरह से त्याग दिया है। उनका विश्वास है कि उनके इस तप के बाद राम मंदिर के निर्माण में आ रही सारी रुकावटें दूर हो जायेगी और जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा।
हालांकी गौतम स्वामी का कहना है की इसके बाद भी राम मंदिर निर्माण का द्वार नहीं खुला तो 6 महीने बाद वह जल समाधी ले लेंगे।
यह भी पढ़े- B.Com के बाद BMS की भी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी