भले ही स्कूलों ने छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुवात कर दी हो , लेकिन अभी भी कई छात्रों को इसके लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसे देखते हुए अब राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 12 वी तक ( First class to HSC ) के पाठक्रम में 25 प्रतिशत कटौती का फैसला लिया है
सरकार ने दी अनुमति
राज्य में कोविड 19(Corona virus) के मद्देनजर राज्य शिक्षा संशोधन एवं प्रशिक्षण परिषद ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के कक्षा 1 से 12 वी तक के पाठक्रम में २५ प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव रखा था । राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को अनुमति दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ( Varsha gaikwad )ने इस बात की जानकारी दी।