मुंबई से सटे वसई-विरार और मीरा-भाईंदर इलाके में पिछले कई सालो से लोगो को पीने के पानी के लिए समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाको मे तो लोगो को पीने के पानी के लिए टैंकर का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकी अब इस समस्या का समाधान जल्द होने जा रहा है। पालघर में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है। (Water problem in Vasai Virar Mira Bhayander will end soon)
एक से डेढ़ महीने में परियोजना के पहले चरण के तहत वसई-विरार परिसर में पानी की सप्लाई
इसके साथ ही इस प्लांट में जल शुद्धिकरण प्रक्रिया के तहत जांच का काम शुरू कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार एक से डेढ़ महीने में परियोजना के पहले चरण के तहत वसई-विरार परिसर में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। (Vasai Virar Mira road Bhayander news)
MMRDA सूर्या नदी का पानी लाने की योजना पर भी काम कर रही है। इसके लिए करीब 88 किमी. लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। मेंढवानखिंड में टनलिंग का काम पूरा हो चुका है और तुंगरेश्वर टनल बनाने का काम तेजी से चल रहा है । सूर्या जलापूर्ति योजना तहत के तहत रोजाना 403 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसमें से 218 एमएलडी पानी मीरा-भाईंदर और 185 एमएलडी पानी वसई-विरार को मिलेगा।
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की जांच का काम पूरा होते ही पहले चरण के तहत जून से वसई और विरार में जलापूर्ति शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़े- JVLR चौड़ीकरण के लिए बीएमसी ने 87 अतिक्रमणों को तोड़ा