Advertisement

विश्व कैंसर दिवस - मालाड के मालवणी इलाके में कैंसर चेकअप केंद्र की शुरुअात

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर मालवणी के इस जांच केंद्र में कोई भी कैंसर का मुफ्त में जांच करा सकता है और ये पता कर सकता है की उसे कैंसर है या नहीं।

विश्व कैंसर दिवस - मालाड के मालवणी इलाके में कैंसर चेकअप केंद्र की शुरुअात
SHARES

4 फरवरी को पूरी दुनियां में विश्व कैंसर दिवस के रुप में मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर मुंबई सहीत राज्य के कोने कोने में कैसर बीमारी के बारे में जागरुकता पैदा की जाती है और इसके साथ ही अलग अलग जगहों पर इस बीमारी के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए अलग अलग कैंप भी लगाए जाते है। मुंबई में कैंसर के रोगियों की अच्छी खासी संख्या है और खासकर पिछलें इलाको में इस बीमारी के बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं होती , जिसे देखते हुए अब बीएमसी और राज्य सरकार ने शहर के पिछड़े इलाकों में कैंसर की रोकथाम के लिए जांच केंद्र की शुरुआत की है।


महरेरा ने दिया झटका, बिल्डर का चेक हुआ बाउंस तो प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन हो सकता है रद्द



मालाड के मालवणी इलाका झुग्गियों से भरा हुआ है। इसके साथ ही इस इलाके में लोगों के कैंसर के बारे में और उस रोकने के लिए उठाए जानेवाले कदमों की जानकारी है जिसे देखते हुए मालवणी इलाके में कैंसर जांच केंद्र की शुरुआत की गई है। विश्व कैंसर दिवस के मैके पर मालवणी के इस जांच केंद्र में कोई भी कैंसर का मुफ्त में जांच करा सकता है और ये पता कर सकता है की उसे कैंसर है या नहीं


टाटा मेमोरीयल हॉस्पिटल और कैंसर वॉरीयर्स के डॉक्टर होंगे शामिल

मालवणी जनरल अस्पताल में इस कैंसर जांच सेवा की शुरुआत की गई है। टाटा मेमोरीयल हॉस्पिटल और कैंसर वॉरीयर्स डॉक्टर सप्ताल में दो बार आकर इस जांच केंद्र में मरीजों की जांच करेंगे।

पूरे राज्य में शुरु है मुहिम

इस अभियान में पहले 34 जिलों में ओरल स्वास्थ्य जांच 2.68 लाख और 852 लोगों के लिए की गई थी। औरंगाबाद, अकोला में 10 प्रतिशत, पुणे में 12 प्रतिशत, कोल्हापुर और नागपुर मंडल में 26 प्रतिशत, लातूर में 8 प्रतिशत, ठाणे में 8 प्रतिशत लोगों की जांच की गई थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें