ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को 4-1 से जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के साथ होनेवाले टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने चीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है। 7 अक्टूबर से शुरु होनेवाली इस सीरीजी के लिए आशीष नेहरा और दिनेश कार्तिक भी मौका दिया गया है।
TEAM: Kohli (Capt),Rohit (VC), Shikhar, Rahul, Pandey, Jadhav, Dinesh Karthik, MSD(wk), Hardik, Kuldeep, Chahal, Bumrah, Bhuvi, Nehra, Axar. https://t.co/uoeu1UzDny">https://t.co/uoeu1UzDny
— BCCI (@BCCI) https://twitter.com/BCCI/status/914551621945745408?ref_src=twsrc%5Etfw">October 1, 2017
टी 20 सीरीज के लिए टीम के सदस्यों के नाम -
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)