पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने MCA की प्रबंध समिति से इस्तीफा दे दिया है। IPL की दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के टैलेंट हंट का प्रमुख बनाए जाने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। आमरे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष और बीजेपी नेता आशीष शेलार को पत्र लिख कर इस्तीफे की जानकारी दी।
आमरे ने पत्र में लिखा कि मैं भारी मन से MCA की प्रबंध समिति से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। मैंने MCA के उच्च मानदंडों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे दिल्ली डेयरडेविल्स का टैलेंट हंट प्रमुख बनाया गया है और मैं जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों के अनुसार हितों के टकराव से बचना चाहता हूं। उनका यह इस्तीफा अगले हफ्ते MCA की प्रबंध समिति के पास पेश किया जाएगा, बताया जा रहा है कि आमरे के इस इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रवीण आमरे पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका में भारत के लिए पहला टेस्ट शतक लगाया था। प्रवीण ने उस दौरान वनडे सीरीज में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। प्रवीण का वह पहला टेस्ट मैच भी था।