भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से प्रशिक्षण लेकर लौटा मुंबई के फैजल मिर्जा को एटीएस ने अभी कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में एटीएस ने बुधवार को एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है।इस आतंकी का नाम अल्लारक्खा अबूबकर मंसूरी (32) है जो फैजल का सहयोगी था। अल्लारखा भी फैजल की तरफ फारुख के संपर्क में था।
यह भी पढ़ें: जोगेश्वरी से IM का एक आतंकी हुआ गिरफ्तार, मुंबई में देने वाला था बड़ी घटना को अंजाम
था आका के आदेश का इंतजार
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के कच्छ में ड्राइवर का काम करने वाला अल्लारक्खा पिछले अनेक दिनों से फारुख और फैजल के साथ सम्पर्क में था। पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि अल्लारक्खा भी फैजल के साथ पाकिस्तान जाकर वहां से प्रक्षिशण प्राप्त किया है। यहां आने के बाद यह दोनों पाकिस्तान बैठे अपने आकाओं के अगले आदेश का इंतजार कर रहे थे।लेकिन इसी बीच यह दोनों एटीएस के हत्थे चढ़ गए। यही नहीं इन दोनों के अलावा एटीएस को एक और आतंकी की तलाश है।
यह भी पढ़ें: बॉम्ब विस्फोट के आरोपी को दुबई में किया गया गिरफ्तार
चुनाव था निशाना?
बताया जाता है कि इनका मकसद 2019 चुनाव में आतंकी घटना को अंजाम देना था। इनके निशाने पर वीआईपी सहित कई बड़े संस्थान भी थे। सूत्रों की मानें तो चुनाव में यह फिदायीन हमले की तैयारी भी कर रहे थे। इनके इस काम में अंडरवर्ल्ड सहित इंडियन मुजाहिद्दीन और आईएसआई भी सहायता कर रही थी। अल्लारक्खा को 25 मई तक पुलिस की हिरासत में रखा गया है।