शिवाजी नगर - गोवंडी स्थित शिवाजी नगर परिसर में रविवार की रात 10 बजे के आसपास चलते रिक्शा में भीषण आग लग गई। इस रिक्शा में तीन महिला व पांच छोटे बच्चे सफर कर रहे थे। रिक्शा में आग लगने से नौ लोग जख्मी हुए हैं। खातीजा कुरेशी (39), साजिद कुरेशी (30), फिरदोसा कुरेशी (20) व पांच बच्चे समेत रिक्शा चालक शरीफ शेख (58) जख्मी हुए हैं। राहिवासियों ने आग बुझाने के बाद जख्मियों को तत्काल गोवंडी के शताब्दी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।