शादी के नाम पर महिला सहकर्मी से रेप करने वाला बैंक कर्मचारी हुआ गिरफ्तार


शादी के नाम पर महिला सहकर्मी से रेप करने वाला बैंक कर्मचारी हुआ गिरफ्तार
SHARES

मरीन ड्राइव पुलिस ने महिला से शादी के नाम पर रेप करने और फिर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स का नाम विलास कदम (38) है। विलास और पीड़ित महिला दोनों के ही बैंक की शाखा में काम करते थे।


क्या था मामला?

मरीन ड्राइव पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला और विलास मरीन ड्राइव स्थित एक बड़े प्राइवेट बैंक में साल 2013 से लेकर 2015 तक साथ ही काम किया करते थे। उस समय दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए और जल्द ही एक दूसरे के प्रेम करने लगे। विलास ने महिला से शादी के नाम पर उससे शारीरिक संबंध भी बना लिया था। लेकिन साल 2017 में विलास ने एक दूसरी महिला से शादी कर ली।

इसके बाद पीड़ित महिला को जब इस बात की खबर लगी तो उसने विलास से अपने सारे रिश्ते समाप्त करने की बात कही। लेकिन विलास ने महिला को अंतिम बार मिलने के लिए दादर स्थित एक लॉज में बुलाया। पुलिस के अनुसार जब महिला वहां विलास से मिलने के लिए पहुंची तो विलास ने जबरन महिला कर रेप किया और उसकी अश्लील फिल्म भी बना ली।

उस समय महिला ने किसी से कुछ भी नहीं कहा और उसने भी शादी कर ली। बावजूद इसके विलास की दरिंदगी बढ़ती ही जा रही थी। महिला की शादी के बाद भी वह उसे फोन कर ब्लैकमेल करता और मिलने की जिद करता। जब महिला मिलने से इनकार करती तो विलास उसकी अश्लील वीडियो पति के मोबाइल पर भेजने की धमकी देता।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इस धमकी के बल भी विलास ने कई बात महिला से रेप किया, विलास की इन हरकतों से तंग आकर महिला ने अपने एक पुलिस महिला मित्र से शिकयत की। इसके बाद उस पुलिस महिला मित्र की सहायता से पीड़ित महिला ने आरोपी विलास के खिलाफ मरीन ड्राइव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद मरीन ड्राइव पुलिस ने विलास को उसके घर लोअर परेल से गिरफ्तार कर लिया, अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें