बालीवुड के ड्रग कनेक्शन (bollywood drug connection) मामले में NCB लगातार छापे मारी कर रही है और इस मामले मे एक के बाद एक कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं। 9 नवंबर को एनसीबी (ncb) ने अर्जुन रामपाल (arjun rampal) के घर छापेमारी की। जिसके बाद अभिनेता को पूछताछ के लिए समन भी भेजा गया है। उसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला (arjun rampal girlfriend Gabriella Demetriades) के भाई को भी एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी किया था, और अब अर्जुन के ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है। इससे पहले भी इस ड्रग केस में कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं।
बताया जा रहा है कि, पुलिस ने अर्जुन रामपाल के घर से प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद किए हैं। इस मामले में कल पुलिस ने अर्जुन के ड्राइवर को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया था, और अब अर्जुन की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से भी पुछताछ करने वाली है। यही नही पुलिस ने इस बाबत अर्जुन रामपाल को नोटिस भी जारी किया है।
गौरतलब है कि, अभी हाल में ही फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला (firoz nadiadwala) की पत्नी शबाना सईद समेत 5 लोगों को ड्रग्स केस में NCB ने गिरफ्तार किया था। वहीं फिरोज नाडियाडवाला को भी पूछताछ के लिए ncb ने अपने दफ्तर बुलाया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से एनसीबी की टीम ने ड्रग्स बरामद किया। एनसीबी को ये सूचना मिली थी कि शबाना सईद ड्रग्स लेती हैं, इसके बाद एनसीबी ने छापेमारी की। जिसके बाद घर से 10 ग्राम गांजा मिला था।
आपको बता दें कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन का मामला सामने आया। पुलिस जांच में अभी तक कई बड़ी फिल्मी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं तो कुछ को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। इन बड़े नामों में दीपिका पादुकोण (deepika padukon), रकुलप्रीत सिंह (rakul preet singh), सारा अली खान (sara ali khan) और श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) जैसे नाम भी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी अभिनेत्रियों का बयान भी दर्ज किया है।