गुरुवार को उस समय हडकंप मच गया जब फोन कर चर्चगेट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी मिली। एक अनजान शख्स ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करके यह धमकी दी।
यह फोन सुबह 10:44 बजे किया गया था। धमकी के मद्देनजर स्टेशन सहित मुंबई के तमाम स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गये हैं।स्टेशन पर रेलवे पुलिस और आरपीएफ सहित बॉम्ब स्कॉयड ने मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन भी जारी किया लेकिन कहीं कुछ नहीं मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
सूत्रों के मुताबिक बम की खबर आरपीएफ कंट्रोल रूम को सुबह 10:44 बजे आई, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि 'चर्चगेट स्टेशन को बम से उड़ा देंगे'।इसे महज एक अफवाह माना जा रहा है, हालांकि चर्च गेट स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर हर कदम उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि बम की खबर उस समय सामने आई है जब कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से ज्यादा घायल हो गए। यही नहीं गुरुवार को 13 जुलाई तारीख भी है, जब आज के ही दिन सात साल पहले मुंबई में तीन जगहों पर बम धमाके से मुंबई दहल गई थी।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)