इकबाल कासकर गिरफ्तारी मामले में पूछताछ के बाद हुई बिल्डर की मौत


इकबाल कासकर गिरफ्तारी मामले में पूछताछ के बाद हुई बिल्डर की मौत
SHARES

भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के द्वारा जबरन वसूली मामले में बिल्डर फरीद मोहम्मद अली वेल्डर से जांच एजेंसियों ने कुछ दिन पहले पूछताछ की थी, लेकिन इस बिल्डर की मंगलवार को मौत हो गयी।

बताया जाता है कि बिल्डर फरीद ने इकबाल कासकर से 10 लाख रूपये लिए थे, इसीलिए जांच एजेंसियों के निशाने पर फरीद भी था। साथ ही यह बात भी सामने आई कि फरीद ने एक प्रॉपर्टी भी खरीदी थी जिसके बुकिंग अमाउंट में कासकर द्वारा दिए गये पैसे का ही उपयोग किया गया था।

सूत्रों के अनुसार मंगलावर रात को फरीद को अचानक हार्टअटैक का दौरा आया, इसके बाद उन्हें प्रिंस अली खान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। नागपाड़ा इलाके में फरीद का काफी प्रभाव था और उसके कई प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं।

फरीद के बेटे फुरकान ने कहा कि उनके पिता को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, उन्हें डायबीटीज और ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। फुरकान ने आगे कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि थाने की क्राइम ब्रांच ने मेरे पिता के साथ पूछताछ की थी या नहीं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 










Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें