अभिनेता आलोकनाथ को राइटर विंता नंदा रेप केस में राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार को दिंडोशी कोर्ट ने उन्हे किसी भी तरह से राहत देने से इंकार कर दिया और इसके साथ ही उन्हे जमानत मिलेगी या नहीं इसका फैसला भी बुधवार को देने का आदेश दिया। आलोक नाथ की अग्रिम जमानत याचिका पर मुंबई की सेशन कोर्ट ने अपना फैसला 26 दिसंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया है।
आलोकनाथ ने दायर किया मानहानि का केस
विंता ने आलोक नाथ के खिलाफ सेक्शन 376 के तहत केस दर्ज कराया था। कुछ दिन पहले ही मीटू अभियान के तहत विंता नंदा ने आलोक नाथ पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने न सिर्फ उनके साथ जबरदस्ती की बल्कि कई बार मार-पीट भी की। हालांकी इसके खिलाफ आलोकनाथ कोर्ट तक पहुंच गये थे और उन्होने विंता के खिलाफ मानहानि का केस भी दर्ज कराया था।
मुंबई पुलिस ने आलोकनाथ के खिलाफ 21 नवंबर को मामला दर्ज किया था