एक नीजि कंपनी को जाली प्रमाणपत्र देने के मामले में जहा एमएमआरडीए ने दो इंजीनियरो को निलंबित कर दिया था तो वही अब इस मामले की जांच को और आगे बढ़ाते हुए एमएमआरडीए ने अब ठेकेदार कंपनी के खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिये है। एमएमआरडीए कमिश्नर यु.पी.एस. मदान ने इसकी जानकारी मुंबई लाईव को दी।
यह भी पढ़े- एमएमआरडीए के दो इंजीनियर निलंबित
एन. ए. कन्स्ट्रन नाम की कंपनी को एमएमआरडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ए. के. पहल और कार्यकारी अभियंता पी.के. वेणी ने बोगस अनुभव प्रमाणपत्र दिया था। इसी नकली प्रमाणपत्र के सहारे कंपनी ने हरियाणा के कई प्रकल्प के ठेके हासिल किये थे।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)