सड़क पर कुर्सी, लगा ट्रैफिक


सड़क पर कुर्सी, लगा ट्रैफिक
SHARES

मस्जिद बंदर - झोपडपट्टी धारक कर्नाक ब्रिज काजी सय्यद स्ट्रीट भाग में कुर्सी डालकर बैठते हैं, जिसकी वजह से हररोज झोपड़वासियों और वाहन चालकों के बीच गहमा गहमी होती है। इन दोनों के झगड़ों में पिसते हैं यहां से गुजरने वाले लोग, क्योंकि झोपडवासी अवैध कब्जा तो करते ही हैं, साथ ही लोगों को गाली गलौज करने से भी नहीं चूकते। लोगों की मांग है कि सरकार इस मसले का जल्द से जल्द हल निकाले।

दो पहिया वाहन चालक सुनील खैर का कहना है कि इस भाग में झोपड़वासियों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने से हमें हर रोज ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस मुद्दे पर वॉर्ड ऑफिसर उदयकुमार शिरुरकर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस अवैध कब्जे पर कार्रवाई की जाएगी।


Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें