कुर्ला- कुर्ला में शनिवार सुबह 6:30 बजे कपाड़िया नगर के कुरैय्या कंपाउंड में भीषण आग लग गयी। यह आग एक भंगार की दुकान में लगी थी। स्थानीय लोगों के द्वारा आग लगने की सूचना दिए जाने पर मौके पर 8 दमकल की गाडियों ने पहुंच कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी की माने तो यह आग शॉट शर्किट के करण लगी थी। जबकि स्थानीय लोगों ने गर्दुल्लों के द्वारा आग लगाये जाने की आशंका जताई। गनीमत रही कि इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ।