मुंबई के बांद्रा में स्थित खेरवाड़ी इलाके में सचिन चारी (40) नामके एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सचिन बांद्रा (ईस्ट) स्थित खेरवाड़ी के अहिंसा नगर में शिवलीन डेरी फॉर्म में रहता था। रविवार की शाम पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सुचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से उसका पहचान पत्र मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने लाश की शिनाख्त सचिन चारी के नाम पर की।
पुलिस ने बताया कि मृतक पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टर्मार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुटी गई है। इस बाबत खेरवाड़ी पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)