एयरपोर्ट पर कचराकुंडी में मिला 70 लाख का सोना


एयरपोर्ट पर कचराकुंडी में मिला 70 लाख का सोना
SHARES

मुंबई एयरपोर्ट पर कचराकुंडी में 70 लाख का सोना मिलने से हड़कंप मच गया। सोने का वजन करीब 2 किलो 355 ग्राम है। यह सोना कन्वेयर बेल्ट क्रमांक 5 के पास पुरुष स्वच्छ्ता गृह के कचरा कुंडी से जब्त किया गया है। इसमें सवा किलो वजन के सोने के गहने और एक किलो सोने के बिस्किट पाए जाने की बात कस्टम के अधिकारियों ने बताई। इस मामले में कस्टम विभाग ने अज्ञात यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। स्मगलिंग के उद्देश से यह सोना भारत में लाया जा रहा था, लेकिन बेल्ट एरिया में कस्टम का कड़ा पहरा होने के चलते सोने को कचरा पेटी में डालने का दावा कस्टम ने किया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें