मुंबई एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में एक नोट मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल इस नोट में लिखा था कि आगामी गणतंत्र दिवस पर कार्गो एरिया में आईएसआईएस किसी भी वक्त हमला कर सकता है। इस नोट को गंभीरता से लेते हुए सहार पुलिस और सीआईएसएफ ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
नोट मिलने के बाद अब पूरे इलाके की जांच पड़ताल की जा रही है। आपको बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में एक टॉयलेट है, वहीं यह नोट मिला है।धमकी से भरा यह नोट टॉयलेट में शाम के 5 बजे मिला।
इस नोट के मिलते ही पुलिस और CISF तुरंत सतर्क हो गयी। फौरन पूरे कार्गो क्षेत्र के साथ-साथ एयरपोर्ट पर भी जांच का काम शुरू कर दिया गया है। यही नहीं मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ साथ डॉग स्कवॉड को भी बुला लिया गया।
इसके साथ ही कार्गो एरिया में लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है सभी को जांच और स्क्रीनिंग के बाद ही छोड़ा जा रहा है।