अंधेरी की एक साठ साल की बुजपर्ग महिला के साथ अश्लील फोटो के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। कुछ महिने फेसबुक पर इस महिला की मुलाकात एक शख्स से हुई थी। इस मामले में कथित रुप से दुबई में रहनेवाले एक दंप्पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अंधेरी इलाके में रहनेवाली महिला की पहचान 40 साल के एक आदमी के साथ फेसबुक पर हुई।
उस समय, आरोपी ने महिला को बताया की वग दुबई के एक बैंक अकाउंटेंट के तौर पर काम करता है। इसके बाद महिला ने आरोपी से अपने बेटे को दुबई में नौकरी लगाने के लिए कहा। आरोपी ने महिला को विश्वास दिया की वह उसकी नौकरी दुबई में लगवा देगा। फिर दोनों ऑनलाइन चैट करने लगे। महिला को विश्वास में लेने के बाद दोनों अश्लील बातें करने लगे। अगस्त महिने में आरोपी ने महिला को एक एप्लिकेशन के द्वारा अश्लील फोटो भेजने को कहा। हालांकी शुरुआत में तो महिला ने ना कर दिया लेकिन बाद पहचान और भी गहरी होने के बाद महिला ने आरोपी को अश्लील फोटो भेज दी।
फोटो मिलने के बाद नवंबर में आरोपी महिला से मिलने के लिए आया। उसने महिला के बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपये मांगे। इसके बाद महिला को आरोपी की पत्नी का फोन आया। पत्नी ने महिला को धमकी दी शादीशुदा होने के बाद भी उसका अफेयर उसके पति के साथ है , वो इस बात को महिला के रिश्तेदारो को बता देगी। आरोपी की पत्नी ने महिला से इस बात को खत्म करने के लिए 12 लाख रुपये भी लिये। हालांकी एक बार पैसे लेने के बाद भी आरोपी के पत्नी ने लगातार महिला से पैसे मांगने जारी रखे।
पैसो की लगातार हो रही मांग को देखते हुए महिला परेशान हो गई और उसने ये सारी बाते अपनी बहन को बता दी। पीड़ित ने इस संबंध में अंधेरी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने फिरौती और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आरोपी और उसकी पत्नी पर मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े- Instagram से फोटो लेकर उसे एडिट करके लड़कियों को ब्लैकमेल करनेवाला गिरफ्तार!