मुंबई से सटे नालासोपारा में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती रात यहां एक लड़की को एक शख्स ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। जिससे लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गई। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना विरार से नाला सोपार के बीच की है। खबर के अनुसार गुरूवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे 19 साल की कोमल चव्हाण विरार ट्रेन से नालासोपारा के लिए जा रही थी। लेडिज कोच में लड़की को अकेली सफ़र करता देख डब्बे में एक अनजान व्यक्ति घुस आसा।
यह भी पढ़े : लूटपाट करने वाले यात्री को चलती लोकल ट्रेन से नीचे फेंका, हुआ गिरफ्तार
उस अंजान शख्स को देखकर कोमल घबरा गई और वो कोमल के पास आकर पैसे मांगने लगा, लेकिन जब कोमल ने उस शख्स को पैसे देने से इंकार कर दिया तो उस व्यक्ति ने उसे चलती ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया।
इसके बाद वो शख्स खुद भी ट्रेन से उतरकर भाग गया। वसई रेलवे पुलिस के अनुसार कोमल को गम्भीर हालत में विरार के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।फिलहाल कोमल खतरे से बाहर है। पुलिस ने IPC की धारा 393, 394 और 356 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
यह भी पढ़े : चलती ट्रेन में महिला के सामने अश्लील हरकत करने वाला गर्दुल्ला हुआ गिरफ्तार
बता दें कि रेलवे कोच में पहले भी महिलाओं पर इसी तरह के हमले होते आये हैं जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से हर महिला डिब्बे में एक पुलिस के जवान की तैनाती की जाने लगी. बावजूद इसके इस तरह की घटनाये रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)