ट्रांजिट कैंप की खोलियों में अवैध कब्ज़ा


ट्रांजिट कैंप की खोलियों में अवैध कब्ज़ा
SHARES

मुंबई - सरकार द्वारा बनाए गये ट्रांजिट कैंप पर लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर उसे भाड़े पर दे दिया। मामला वडाला पूर्व में म्हाडा कॉलोनी के शुभम को ऑप. हाउसिंग सोसायटी का है। यहां बने ट्रांजिट कैंप के खोली नंबर 704 में पिछले कई सालों से अवैध रूप से कोई उसमें रह रहा था। जब जाँच की गयी तो उसमे रहने वाले लोग खोली में ताला लगा कर भाग गये। जिसे एमएमआरडीए के अधिकारियों ने ताला तोड़ कर अपना ताला लगाया। इसी तरह खोली नंबर 606, 607, 608 की भी यही स्थिति देखने को मिली। अब इस मामले में एमएमआरडीए के अधिकारियों ने कार्रवाई करने का मन बनाया है।


एमएमआरडीए की तरफ से 9 मार्च को हुयी। इस कार्रवाई में एमएमआरडीए के साथ वडाला पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी शामिल थे। एमएमआरडीए सह नियंत्रक मधुकर सवतकर की उपस्थिति में घरों को अपने कब्जे में लिया। लोगो की माने तो इस सोसायटी में अभी भी कई लोग अवैध रूप से रह रहे हैं।


20 साल पहले वडाला के म्हाडा कॉलोनी में एमएमआरडीए की तरफ से ट्रांजिट कैंप बनाया गया था। लोगो को देने के बाद भी कई खोली खाली थी। इन खाली खोलियों पर दलालों की नजर पड़ गयी। जिन्होंने बंद पड़े खोली के ताले तोड़ कर भाड़े पर देना शुरू किया। कई बार कार्रवाई भी की गयी लेकिन परिस्थिति जस की तस है, लेकिन इस बार अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें