मुंबई के खार इलाके में स्थित एकता डिलाइट नाम की इमारत में रहनेवाले एक बुजुर्ग दंपत्ति की लाश बरामद हुई है। दंपत्ति नानक मकिजा (85) और दया मकिजा (81) की लाश मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है की क्या ये हत्या है या नहीं?
यह भी पढ़े- World Music Day Special - जानिए तबला बनाने की कला, महेंद्र चौहान की जुबानी...!
खार पुलिस स्टेशन के कुछ ही दूर पर स्थित एकता डिलाइट इमारत की पहली मंजिल पर रहनेवाले मकिजा दंपत्ति पिछलें कई सालों से उसी अपार्टमेंट में रहते थे। दंपत्ति के दो बेटे थे, दोनों बेटे अपने - अपने जॉब और व्यापार के सिलसिले में देश से बाहर रहते थे। प्राथमिक जांच में ये बात सामने आ रही है की चोरी करने के लिए चोर घर पर आया और दंपत्ति की गला दबाकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़े- काम के तनाव के कारण मुंबई पुलिस के 68 सब-इंस्पेक्टर ने किया ट्रांसफर का अनुरोध!
फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस को शक है की इस हत्या की पिछे किसी जान पहचानवाले का ही हाथ हो सकता है। पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी की भी सहायता ले रही है।