अभिनेत्री पूनम पांडेय (poonam pandey) की शादी के 13 दिन बाद ही उनकी गृहस्थ जीवन में भूचाल आ गया। पूनम पांडे ने मंगलवार को अपने पति सैम अहमद (sam ahmad) पर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया। इसके बाद उनके पति को गोवा (gow) की कानाकोना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों इस समय गोवा में ही हैं। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना दक्षिण गोवा के कैनाकोना गांव में हुई थी जहां अभिनेत्री एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैनाकोना पुलिस के जांच अधिकारी तुकाराम चव्हाण ने बताया कि, 'पूनम ने अपने पति सैम अहमद के खिलाफ सोमवार देर रात शिकायत दर्ज कराई कि, उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और और उन्हें डराया धमकाया। इसके बाद सैम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।'
गौरतलब है कि, पूनम पांडेय और सैम बॉम्बे (poonam pandey and sam bombay) यानी सैम अहमद काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद यही 10 सितंबर को शादी कर ली।हालांकि यह शादी दोनों ने बेहद ही गुपचुप तरीके से की थी। इस शादी पर से पर्दा तब उठा जब पूनम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की।
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम (instagram) पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था,"अगले सात जन्मों तक तुम्हारे साथ रहकर खुशी होगी."
शादी के बाद पूनम ने बताया कि, उन्होंने कोरोना महामारी के चलते इस शादी के बारे में किसी को नहीं बताया।
आपको बता दें कि पूनम अक्सर ही सोशल मीडिया में अपनी हॉट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
साल 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के दौरान पूनम ने यह कह कर हंगामा मचा दिया था कि, अगर भारतीय टीम ट्रॉफी जीतती है तो वो सार्वजनिक रूप से न्यूड हो जाएंगी। पूनम पांडे हिंदी फिल्म ‘नशा’ में भी नजर आ चुकी हैं।