नलबाजार- वी.पी रोड पुलिस ने गुटखों की अवैध तस्करी करने के आरोप में एक वाहनचालक को गिरफ्तार किया है। इस वाहन चालक का नाम कन्हैया सिंह बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 26 साल है। वी.पी रोड पुलिस को बड़े पैमाने पर गुटखे की तस्करी की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने एक जाल बिछाया।
नलबाजार परिसर में एमएच-॰४-जीसी-३६४२ नंबर की महिद्रा पिकअप गाड़ी खड़ी थी। जिसमें ३ लाख ६६ हजार रुपये के अवैध गुटखे थे। जिसके बाद पुलिस ने इस वाहनचालक को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।