दूध में मिलावट करने के आरोप में क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने मलाड से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम कृष्णा मल्लय्य अंबती (49), अंजना नरसिम्मा मुतियाला (32), शंकर रच्चामल्ला (19), सईदुल्ला अलिती (35), सुजाता मुतियला (25), रामुल्लमा राचमल्ला (40) है. पुलिस ने इनके पास से मिलावटी दूध की 429 दूध की थैली भी जब्त की है। पुलिस ने इन्हे उस समय गिरफ्तार किया जब ये लोग सुबह सुबह दूध में नल का पानी मिलावट कर रहे थे।
क्या था मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मालाड इलाके में दूध में मिलावट कर लोगों को धड़ल्ले से बेचते हैं।सूचना के बाद सीनियर जांच अधिकारी चिमाजी अव्हाड ने जाल बिछा कर इन सभी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ये सभी अमूल दूध के ब्रांड की थैली में बारीक़ छेद कर उसमे आधा दूध निकाल लेते और फिर एक पतली पाइप से फिर उसमें पानी मिला देते और प्लास्टिक चिपका देते थे। यह काम इतनी बारीकी से करते कि लोगों को इसका पता भी नहीं चलता था।
पुलिस ने इनके पास से अमूल, आरे, गोकुल जैसे बड़े ब्रांड वाली आधा लीटर के 429 प्लास्टिक की दूध की थैलियां बरामद की जिसमें मिलावटी दूध भरा हुआ था।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में दिंडोशी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। यही नहीं पुलिस इन लोगों से इस कार्य में और कौन कौन शामिल हैं इसकी भी पूछताछ कर रही है।
पढ़ें: अब मेडिकल स्टोर्स पर नहीं मिलेगी सर्दी, सिरदर्द, बुखार जैसी कई बीमारीयों वाली गोलियां