बेस्ट की बसोंं में 200 पर्स चुराने वाली महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भीड़ भरी बसोंं में सफर कर करती थी चोरी

बेस्ट की बसोंं में 200 पर्स चुराने वाली महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
SHARES

बेस्ट बस यात्रियों से 200 पर्स सहित विभिन्न चीजों को चोरी करनेवाली 24 वर्षीय महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह महिला बेस्ट की बसों से यात्रियों के पर्स और अन्य सामानों की चोरी कर दिन में 1,000 से 10,000 कमाई कर लेती थी।

यह भी पढ़े- हिमांशु रॉय का इलाज कर रहे डॉक्टर ने किया चौकानें वाला खुलासा

आरोपी सुफिया इमरान शेख को 7 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने आरोपी महिला को 12 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार महिला के पास से 200 महिला पर्स, 9 6 एटीएम कार्ड, 52 आधार कार्ड, 45 पैन कार्ड, 56 पॉकेट कार्ड ,13 ड्राइविंग लाइसेंस, 4 रेलवे पास, 7 पासबुक और ₹ 7,000 नकद बरामद किया है।

यह भी पढ़े - मेकर चेंबर्स की 11वीं मंजिल से कूदकर विदेशी नागरिक ने दी जान

यह महिला दादर के प्लाजा से चेंबूर तक बस पकड़ती थी और बस में गर्दी का फायदा उठाकर ये यात्रियों के पॉकेट मार लेती थी

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें