शातिर लुटेरा धराया


शातिर लुटेरा धराया
SHARES

देवनार – अनेकों लूटपाट को अंजाम देने वाले आरोपी को रविवार को देवनार पुलिस ने धर दबोचा है। इस लुटेरे ने देवनार, चेंबुर, कुर्ला व ठाणे परिसर के अनेकों लोगों को अपना निशाना बनाया था और लूट को अंजाम दिया था। इस लुटेरे पर लगभग 20 मामले दर्ज हैं। आरोपी का नाम माजीद शेख (35) है। आरोपी के गोवंडी परिसर में छिपे होने की खबर पुलिस को गुप्तचरों द्वारा मिली थी। जिसके बाद देवनार पुलिस ने घात लगाकर लुटेरे को धर दबोचा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें