अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या (sushant singh suicide case) केस का रुख भले ही नशे की दूनिया की तरफ मुड़ गया हो लेकिन इसमें अब बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं। और नशे से जुड़े जो जो नाम सामने आ रहे हैं उससे केवल लोग हैरान हैं बल्कि लोग ताज्जुब भी मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि NCB की पूछताछ में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor), रकुल प्रीत सिंह (rakul preet singh) और सारा अली खान (sara ali khan) जैसे कई उभरते सितारों के बाद अब सुपर स्टार दीपिका पादुकोण (deepika padukon)का नाम भी सामने आया है।
NCB की जांच में जया शाह की मैनेजर करिश्मा और दीपिका पादुकोण की वाट्सऐप चैट NCB के हाथ लगी है। जया शाह (jaya shah) सुशांत राजपूत की टैलेंट मैनेजर थीं।
इस चैट में जो बात सामने आई है, उसमें दीपिका यानी D और करिश्मा यानी K के बीच बातचीत हो रही है।
पढ़ें चैट्स-
D कहती है K से: क्या आपके पास माल है?
K : है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं। अगर आपको चाहिए तो अमित से कह देती हूं।
D: हां. प्लीज
K : अमित के पास है, वो रखता है।
D : Hash ना?
D : गांजा नहीं
K : कोको के पास तुम कब आ रही हो.
D : साढ़े 11:30 से 12 के बीच
इससे पहले श्रद्धा कपूर की चैट की जानकारी NCB के हाथ लगी थी। कहा जाता है कि श्रद्धा कपूर सीबीडी तेल के लिए पूछ रही हैं। जया साहा के मैनेजर करिश्मा के मोबाइल से पता चला है कि वह दीपिका पादुकोण के संपर्क में है। कहा जाता है कि एनसीबी जल्द ही करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाएगी। उनकी पूछताछ से पता चलेगा कि दीपिका और श्रद्धा उनके संपर्क में क्यों थीं।
जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी मादक पदार्थ से जुड़े मामले की जांच के संबंध में अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा (simon khambata) को पूछताछ के लिए तलब करने वाली है।
तो वहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) के पूछताछ के बाद जो ड्रग का मामला सामने आया उसमें, एनसीबी ने इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिया के मुताबिक सुशांत डिप्रेशन में थे और ड्रग्स का भी इस्तेमाल करते थे। अभिनेत्री सारा अली खान, रकुल प्रीत और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के भी नाम सामने आने के बाद, यह पता चला है कि एनसीबी उन्हें भी इस सप्ताह पूछताछ के लिए बुला सकती है।