मंत्रालय के सामने दुकान में चोरी


SHARES

नरीमनपॉइंट - मंत्रालय और उसके आसपास के ईलाके को सुरक्षा की दृष्टि से हमेशा से ही काफी सुरक्षित माना जाता है।लेकिन मंत्रालय के सामने ही स्थित "डी वाईब" नामकी एक कपड़े की दुकान से एक चोर ने बड़े ही शातिराना अंदाज में मोबाइल चोरी कर लिया।

जानकारी के अनुसार दुकान की महिला मैनेजर अपने दुकान में अकेली ही थी। इतने में चंदा मांगने के बहाने एक व्यक्ति दुकान में घुसा। चंदे की लिस्ट दिखाने के बहाने वह व्यक्ति काउंटर के पास गया और वही पास में ही महिला ने अपना मोबाइल रखा हुआ था। लिस्ट देखने में मशगुल महिला ने मोबाइल पर ध्यान नहीं दिया और चोर ने बड़ी ही सफाई से मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। मोबाइल की कीमत 57 हजार रूपये थी।

चोर की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। दुकानदार ने बताया कि इस दुकान में पांच महीने में चार बार चोरी हो चुकी है। दो बार चोरो ने दुकान पर हाथ साफ़ कर दिया तो दो बार सिर्फ शटर तोड़ कर ही रह गये।इतने वीआइपी ईलाके में चोरी होना सुरक्षा पर सवाल उठाता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें