वानखेड़े में IPL मैच देखने गयी युवती हुई छेड़छाड़ का शिकार


वानखेड़े में IPL मैच देखने गयी युवती हुई छेड़छाड़ का शिकार
SHARES

जहां एक तरफ पूरा देश कठुआ और उन्नाव कांड को लेकर उबल रहा है तो वहीं अभी भी छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। ताजा मामला मुंबई में उस समय घटा जब शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स का क्रिकेट मैच चल रहा था। मैच के दौरान एक युवती ने अपने साथ छेड़छाड़ होने की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गेंदराज दादूलाल सतनामी (26) को गिरफ्तार कर लिया है।

 क्या है मामला?
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच को देखने के लिए विलेपार्ले की रहने वाली एक युवती अपने मित्र के साथ वानखेड़े स्टेडियम में आई हुई थी। युवती सचिन तेंदुलकर स्टैंड लेवल-2 में बैठ कर मैच का लुत्फ़ उठा रही थी। तभी आरोपी गेंदराज दादूलाल सतनामी हाथ में पानी का बॉटल लेकर आया और युवती को ऑफर करने लगा। युवती ने पानी लेने से मना कर दिया। लेकिन आरोपी युवक युवती के पीछे हाथ धोकर पड़ गया। युवक की हरकतों से तंग आकर युवती जब दूसरे सीट पर जाने लगी तो पीछे से युवक ने युवती को आपत्तिजनक तरीके से छूने लगा। इस पर युवती को गुस्सा आ गया और वह युवक पर जोर जोर से चिल्लाने लगी। युवती को गुस्सा में देख युवक वहां से जाने लगा तो युवती ने वहां पर तैनात एक पुलिसकर्मी से आरोपी की शिकायत कर दी। पुलिस को देख आरोपी वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया।    

मंगलवार तक पुलिस हिरासत   

मरीन ड्राइव पुलिस ने आरोपी गेंदराज दादूलाल सतनामी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गेंदराज मस्जिद बंदर का रहने वाला है। कोर्ट ने आरोपी को मंगलवार तक पुलिस कस्टडी में रहने का आदेश सुनाया है।

मुंबई को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है। लेकिन इस घटना से पुलिस और वानखेड़े प्रसाशन पर सवाल उठ रहे हैं. इतने लोगों में और इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच आखिर कैसे यह घटना घटी।    

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें