टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े 13 साल के बच्चे से चाकू के दम पर लूट की वारदात शनिवार को चेंबूर रेलवे स्टेशन पर सामने आई। चेंबूर के लोखंडे मार्ग पर रहनेवाले 13 वर्षीय दिनेश जैन शनिवार की रात 8 बजे चेंबूर से घाटकोपर के लिए टिकट ले रहा था। देखते ही देखते एक अनजान शख्स ने दिनेश से चाकू के दम पर मोबाइल और 5 हजार रुपय ले लिए।
यह भी पढ़े- चेंबूर से नाबालिग लड़की लापता
चेंबूर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।
(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)