दादर- हर साल की तरह इस साल भी दादर के आयडीयल बुक डेपो में अजब प्रकाशन की ओर से नई किताबों का सेल लगाया गया है। इन पुस्तकों में कविता, कथासंग्रह, छोटे बच्चों की कहानियों का भी समावेश है। इस सेल में आप कोई भी पुस्तक सिर्फ 60 रुपये में ले सकते है। ये सेल 22 जनवरी तक चलेगी। इस सेल में आपको 150 रुपये से लेकर 700 रुपये तक की पुस्तके 60 रुपये में मिल जाएगी।