मुंबई - मुंबई के समुद्र में बनने वाला शिव स्मारक विश्व के सबसे उंचा स्मारक होगा। पर्यावरणविदों ने इसकी उंचाई 192 मीटर से लेकर 210 मीटर तक रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा है। अगर प्रस्ताव पास होता है तो यह चीन में बने बुद्ध के पुतले से भी उंचा स्मारक होगा यानी विश्व का सबसे उंचा स्मारक।
इस बारे में जानकारी देते हुए शिव स्मारक समिति के अध्यक्ष विनायक मेटे ने बताया कि छत्रपती शिवाजी महाराज का स्मारक बने यह सभी शिवप्रेमियों की इच्छा है। उन्होने आगे कहा कि इस स्मारक को बनाने के लिए टेंडर निकाले गये हैं जिसके लिए तीन ठेकेदारों इन इस निर्माण के लिए इच्छा जताई है। 15 दिनों के अंदर सभी तकनीकी जांच पूरी हो जायेगी।
अरब सागर में बनने वाला यह स्मारक विश्व का सबसे ऊँचा स्मारक होगा। यह स्मारक 210 मीटर उंचा होगा। इसके लिए 3600 करोड़ रूपये मंजूर किये गये हैं। पहले चरण में 2500 करोड़ रूपये पास किये जायेंगे। बता दें कि इस स्मारक का भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथो कुछ समय पहले ही किया गया था- विनायक मेटे, अध्यक्ष , शिव स्मारक समिति