Advertisement

बन रही है राजस्थान के कुंभालगड़ की किला


बन रही है राजस्थान के कुंभालगड़ की किला
SHARES

सायन – दिवाली के मौके पर सायन स्थित डी एस स्कूल में बुधवार से किला बनाने की पहल शुरु की गई है। इस मुहिम को शिक्षण संस्था व चित्रपतंग समूह ने शुरु किया है। इस स्कूल के विद्यार्थी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी राजस्थान के कुंभालगड़ की किला का प्रतिबिंब बनाने वाले हैं। यह कारनामा आठवीं, नौवी व दसवीं के विद्यार्थी मिलकर करने वाले हैं। किला का पूरा काम शनिवार की शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी चित्रपतंग समूह के प्रमुख श्रीनिवास आगवणे ने दी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें