शनिवार की सुबह जब लोग उस समय दंग रह गये जब उन्होने देखा की इस्टर्न एक्सप्रेस राजमार्ग पर एसएससी परिक्षाओं की उत्तर पत्रिकाएं पड़ी हुई है। हालांकी ये उत्तर पत्रिकाएं खाली थी यानी की इऩके उपर कुछ नहीं लिखा था। लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी मुंबई मंडल बोर्ड को दी।लोगों ने इसके लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। लोगों का कहना है की शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण इस तरह उत्तर पत्रिकाएं सड़क पर मिली।
मुंबई-बनारस के बीच रेलवे चलायेगी स्पेशल ट्रेन!
जो उत्तर पत्रिकाएं मिली है वो पिछलें साल की है क्योकी इस साल की उत्तरपत्रिकाएं अलग है, इसके साथ ही इस साल के उत्तर पत्रिकाओं पर बारकोड भी है, हालांकी हमने उत्तर पत्रिकाओं को जब्त कर लिया है और इस मामले की जांच कर रहे है।- मुंबई विभागीय बोर्ड के अध्यक्ष अनिल बोर्से
इसके साथ ही बोर्ड उस स्कूल की भी जांच कर रहा है जिसने इन उत्तरपत्रिकाओं को सड़क पर फेका।