माटुंगा ईस्ट- पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर शनिवार को वेलिंगकर इन्स्टिट्यूट के 'वी स्कूल' की तरफ से वेलिंगकर शिक्षण संस्थान में वाचन प्रेरणा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े के हाथों पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में बोलते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि कलाम की लिखी पुस्तक से देश के युवकों को प्रेरणा मिलती है और उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा होती है। तावड़े ने इस दिन विद्यार्थियों से मोबाइल, इंटरनेट,टीवी को छोड़कर किताब पढ़ने का आह्वान भी किया।