यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) की परीक्षा के लिए 17 अक्टूबर को प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। छात्र इन प्रवेश पत्रों को यूजीसी की www.cbsenet.nic.in से डाउनलोड कर सकते है। नेट की परीक्षा इस साल 5 नवंबर, 2017 को होगी।
इस बार नेट की परिक्षा के लिए यूजीसी ने छात्रों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। 5 नबंवर को परीक्षा के बाद जनवरी 2018 में इसके नजीते घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में क्वॉलिफाई करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 फीसद मार्क्स पेपर I और II में और 50 फीसदी मार्क्स पेपर III में हासिल करने होगे।
ओबीसी श्रेणी के परीक्षा देनेवाले छात्रों को को पेपर I और II में 35 फीसदी अंक और पेपर III में 45 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।