चारकोप - प्रेरणा व वाचन दिवस के निमित्त चारकोप सेक्टर पांच पर प्रियदर्शनी विद्यामंदिर व नाइट कॉलेज में शनिवार को पुस्तक प्रदर्शी का आयोजन किया गया है। स्टुडेंट की सुविधा के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक व प्रिंसपल प्रदीप लाड ने स्टुडेंट को पुस्तकों के महत्व से अवगत कराया।