Advertisement

टीवी की बहू साक्षी तंवर ने बच्ची को लिया गोद


टीवी की बहू साक्षी तंवर ने बच्ची को लिया गोद
SHARES

टीवी और फिल्म अभिनेत्री  साक्षी तंवर मां बन गई हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने शादी  कब कर ली, आप अपने दिमाग पर और प्रेसर दीं इससे पहले आपको बता दें कि साक्षी ने एक बच्ची को गोद लिया है। यह बच्ची नवरात्री के दिन साक्षी के घर में आई, बच्ची का नाम दित्या रखा गया है। साक्षी एकता कपूर के पॉपुलर शो 'कहानी घर घर की' में पार्वती सहित सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं।

View this post on Instagram

Say hi to Mommy & Mini Tanwar😍😍 ~ #SakshiTanwar #DityaaTanwar 🔥💞 “With the blessings of my parents and the support of my family and friends, I have adopted a baby girl, who will soon turn nine months old. I am delighted to share my happiness with everyone as I welcome this bundle of joy into my life. This is undoubtedly the greatest moment of my life. My family and I are elated to embrace Dityaa. She is the answer to all my prayers and I feel blessed to have her in my life.” Sakshi considers the baby a blessing from Goddess Lakshmi and hence, has named her Dityaa, which is one of Goddess Lakshmi’s names. It means, the one who answers prayers. Source TOI #SAkshiTanwarWorld #STW #Bollywood #Dangal

A post shared by Saks ✨ (@sakshitanwarworld) on

 

साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दित्या के साथ अपनी एक क्यूट फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में साक्षी ने दित्या को गोद में लिया हुआ है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए साक्षी ने लिखा है कि मम्मी और बेटी को हाय बोलिए। अपने माता पिता और दोस्तों की सहायता से मैंने एक बच्ची को गोद लिया है, जो कि जल्द ही 9 महीने की होने वाली है। ये मेरी जिंदगी का सबसे खास पल है। मैं और मेरा परिवार दित्या को पाकर काफी खुश हैं और वह मेरी हर एक प्रार्थना का जवाब है। मेरी जिंदगी में वो आई और उसे पाकर मैं धन्य हो गई हूं।

आपको बता दें कि इसके पहले अभिनेता तुषार कपूर,डायरेक्टर प्रड्यूसर करन जौहर, अभिनेत्री सनी लियोन ने भी बच्चे को गोद ले चुके हैं। करन जौहर ने तो जुड़वाँ बच्चों को गोद लिया है। 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें