टीवी और फिल्म अभिनेत्री साक्षी तंवर मां बन गई हैं, अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने शादी कब कर ली, आप अपने दिमाग पर और प्रेसर दीं इससे पहले आपको बता दें कि साक्षी ने एक बच्ची को गोद लिया है। यह बच्ची नवरात्री के दिन साक्षी के घर में आई, बच्ची का नाम दित्या रखा गया है। साक्षी एकता कपूर के पॉपुलर शो 'कहानी घर घर की' में पार्वती सहित सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं।
साक्षी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दित्या के साथ अपनी एक क्यूट फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में साक्षी ने दित्या को गोद में लिया हुआ है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए साक्षी ने लिखा है कि मम्मी और बेटी को हाय बोलिए। अपने माता पिता और दोस्तों की सहायता से मैंने एक बच्ची को गोद लिया है, जो कि जल्द ही 9 महीने की होने वाली है। ये मेरी जिंदगी का सबसे खास पल है। मैं और मेरा परिवार दित्या को पाकर काफी खुश हैं और वह मेरी हर एक प्रार्थना का जवाब है। मेरी जिंदगी में वो आई और उसे पाकर मैं धन्य हो गई हूं।
आपको बता दें कि इसके पहले अभिनेता तुषार कपूर,डायरेक्टर प्रड्यूसर करन जौहर, अभिनेत्री सनी लियोन ने भी बच्चे को गोद ले चुके हैं। करन जौहर ने तो जुड़वाँ बच्चों को गोद लिया है।