प्रभादेवी – पी एल देशपांडे कला अकादमी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली द्वारा भारतीय आदिवासी लोक कला पर आधारित भव्य आदिरंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह महोत्सव 29 से 31 दिसंबर तक प्रभादेवी स्थित पी एल देशपांडे अकादमी और रविंद्र नाट्य मंदिर में चलने वाला है। देश के 450 आदिवासी कलाकार इसमें हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव के अवसर पर आदिवासी संस्कृति और आदिवासी कला के दर्शन होंगे।