Advertisement

‘दंगल’ की ‘गीता’ के बचाव करने उतरे आमिर


‘दंगल’ की ‘गीता’ के बचाव करने उतरे आमिर
SHARES

फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम के माफीनामे पर उनके को-स्टार और ऑन-स्क्रीन पिता आमिर खान ने ट्वीट कर उन्हें देश ही नहीं दुनियाभर के बच्चों के लिए रोल मॉडल कहा है। आमिर खान ने लोगों से अपील की है कि जायरा केवल 16 साल की हैं और जिंदगी से जूझने की कोशिश कर रही हैं, इसलिए उन्हें अकेली छोड़ दिया जाए।
आमिर खान ने लिखा, 'मैंने ज़ायरा का बयान पढ़ा और मैं समझ सकता हूं और कल्पना कर सकता हूं कि उसने किन हालात में ये सब लिखा होगा। ज़ायरा..मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि हम सब तुम्हारे साथ हैं। अच्छी बात यह है कि तुम जैसे बुद्धिमान, युवा, प्रतिभावान, मेहनती, सम्मानजनक, दूसरों का ख्याल रखने वाले और हिम्मती बच्चे, सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर के बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं। तुम तो मेरी भी रोल मॉडल हो।'
आमिर ने इस संदेश के आखिर में लिखा - 'मैं सबसे अपील करता हूं कि उसे अकेला छोड़ दें और इस बात का ख्याल रखें कि वह महज़ 16 साल की लड़की है जो अपने दम पर जिंदगी के साथ कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रही है।'

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें