मुंबई - महाशिवरात्रि के मौके पर बाहुबली द कनक्लूजन का एक और नया पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर में अभिनेता प्रभास हाथी के ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं, उनकी नजर एकदम तेज और शक्तिशाली लग रही है।
खबरों की माने तो महाशिवरात्रि के अवसर पर पोस्टर रिलीज करने का मकसद यही था कि प्रभास उनकी पहली फिल्म बाहुबली द बिगनिंग में शिवभक्त दिख रहे हैं। प्रभास ने अपने कंधो पर शिवलिंग उठाया था। यह सीन सब दर्शको के जहन में बैठा हुआ है।
2017 में जिस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वह है बाहुबली द कनक्लूजन। बाहुबली द बिगनिंग ने ऐतिहासिक ड्रामा, एक्शन से सारे बॉक्स ऑफिस के रेकॉर्ड तोड़ दिए थे। प्रभास की एक्टिंग और स्टंट्स अब बाहुबली के दूसरे पार्ट में भी धमाकेदार देखने को मिलेंगे। बाहुबली द कंक्लूजन-2 फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों रिलीज हो रही है।